बेंगलुरु , अक्टूबर 24 -- कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अरविंद बेलाड ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर तीखा प्रहार किया और कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी को यह बताना चाहिए कि वह सरकार में कैसे आई है वोटों के ज़रिए या किसी और माध्यम से।
श्री बेलाड ने संवाददाताओं से कहा, "जब वे जीतते हैं, तो कोई नहीं बोलता। कर्नाटक में वे खुद सरकार चलाते हैं। क्या वे वोट चोरी करके सत्ता में आए? 224 सीटों में से उन्हें 136 सीटें मिलीं। अगर वोट निष्पक्ष नहीं होते, तो वे सीटें कैसे जीतते? उनके नेता को भी कुछ समझ नहीं आता। उन्हें पता होना चाहिए कि क्या कहना है और किस बारे में चुप रहना है।"गौरतलब है कि श्री गांधी ने बार-बार दावा किया है कि कर्नाटक की मतदाता सूची, खासकर महादेवपुरा जैसे निर्वाचन क्षेत्रों में फर्जी मतदाताओं से भरी पड़ी है।
मद्रास उच्च न्यायालय ने 10 सितंबर को चुनाव आयोग (ईसीआई) से श्री गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर जवाब देने का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका खारिज कर दी थी। न्यायालय ने याचिका को 'पूरी तरह से गलत' करार देते हुए याचिकाकर्ता पर एक लाख का जुर्माना लगाया था और कहा था कि ऐसी जनहित याचिकाएँ न्यायिक समय और संसाधनों की बर्बादी कर सकती हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित