नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- उत्तर प्रदेश के टॉप सीड कौस्तुभ सिंह और चंडीगढ़ के चौथे सीड तानिश नंदा मंगलवार को फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैम्पियनशिप की ब्वायॅ अंडर-14 सिंगल्स कैटेगरी में दूसरे राउंड में पहुंच गए। गौरतलब है कि चैम्पियनशिप का आयोजन नई दिल्ली के डीएलटीए कॉम्पलेक्स में हो रहा है।

कौस्तुभ ने एक घंटे से भी कम समय में हरिहरन महामुनि को 9-2 से हराकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया। हालांकि हरिहरन ने पहला गेम जीता, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के कौस्तुभ ने आठ गेम जीते, पूरे मुकाबले में वे सिर्फ दो गेम हारे तथा बेसलाईन पर नियन्त्रण बनाए रखते हुए शार्प सर्व के साथ उन्होंने जीत अपने नाम कर ली।

तानिश ने भी शानदार परफार्मेन्स देते हुए ऋषव प्रसाद को 9-0 से हरा दिया। वे एक गेम भी नहीं हारे, और हर बार अपने प्रतिद्वंद्वी के सर्व को तोड़ते हुए अपनी लय बनाए रखी।

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड द्वारा समर्थित तथा ऑल इंडिया टेनिस एसोएशन एवं दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित फेनेस्टा ओपन भारत की सबसे बड़ी डोमेस्टिक टेनिस चैम्पियनशिप है, जिसमें देश भर से शीर्ष पायदान के दावेदार हिस्सा लेते हैं।

इस बीच, पश्चिम बंगाल के छठे सीड मोनोदीप देय ने भी अंश जलोटा को 9-1 से हरा कर सभी का मन मोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित