कौशांबी , दिसंबर 18 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के महेवा घाट थाना क्षेत्र में गुरुवार को स्कूल पढ़ने जा रही छात्रा को एक डंपर ने कुचल दिया जिसमें उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महेवाउपरहार गांव निवासी छोट्टन निषाद की पुत्री सरिता (15) स्वर्गीय सुरेंद्र इंटर कालेज टिकरा में कक्षा दसवीं की छात्र थी। रोज की तरह घर से विद्यालय जा रही थी। बैरागीपुर चौराहा के पास उसे अनियंत्रित डंपर कुचलते हुए निकल गया। इस हादसे में छात्रा का सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

डंपर चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया । सूचना पाकर महेवा घाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सूचना छात्रा के परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित