कौशांबी , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे एक सर्राफा व्यापारी को रास्ते में रोककर कार सवार बदमाशों ने मारपीट किया और कट्टा दिखा कर लाखों रुपए कीमत का आभूषण भरा बैग लूट कर फरार हो गये।

क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने गुरुवार को बताया कि सराय अकिल कस्बा के भगौवती गंज निवासी अंशु सोनी इसीपुर गांव में किराए पर कमरा लेकर ज्वैलरी की दुकन चलता है कल शाम दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से वह घर लौट रहा था जैसे ही पुरखास गांव के पास पिन्नई मोड़ पर पहुंचा इसी दौरान बोलेरो सवार छह बदमाशों ने अंशु सोनी को रोक लिया कट्टा दिखा कर आभूषण से भरा बैग छीनकर फरार हो गयी।

पीड़ित के अनुसार बैग में चार किलोग्राम चांदी और 23 ग्राम स्वर्ण आभूषण था। अंशु सोनी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित