कौशांबी , अक्टूबर 24 -- कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात में एक सड़क हादसे में बाइक सवार मामा, भांजे की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कादीराबाद गांव निवासी सूर्य कांतसेन (25) अपने भांजा विकास (27) निवासी ग्राम अलवारा थाना महेवाघट के साथ किसी काम से मंझनपुर गए थे। दोनों बाइक से कादीराबाद लौट रहे थे कि मंझनपुर के बबुरा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

इस दुर्घटना में दोनो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस के अनुसार सूर्यकांतसेन की गुरुवार को सगाई थी जिसमें शामिल होने के लिए विकास आया हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित