कौशांबी , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक पेड़ से टकरा गया जिसमें उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार ननमई गांव का कंधई (35) ईट भट्ठा में काम करता था मंगलवार को किसी काम से शहजादपुर गांवजा रहा था। रावण मेला मैदान के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे अनियंत्रित होकर बाइक सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई।
इस दुर्घटना में कन्धई की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित