कौशांबी , अक्टूबर 20 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के करारी क्षेत्र में रविवार रात बाइक से चित्रकूट धाम जाते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा एक श्रद्धालु की चाकू से गोद कर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कटरा गांव निवासी छोटेलाल (55) अपने भतीजा राहुल (26) के साथ बाइक से चित्रकूटधाम कामतानाथ स्वामी के दरबार में दीपक जलाने जा रहा था जैसे हीरक्सवारा गांव नहर पुलिया के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने राहुल की बाइक को रोक लिया और चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी।
इस खूनी तांडव देखकर राहुल मौके से भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छोटेलाल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित