कौशांबी, सितंबर 28 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट के मामले में 25000 रुपये का इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 27 मई को पिपरकुण्डी के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने कौशाम्बी जिला में चरवा थाना क्षेत्र के सिरियांवा निवासी पूजा देवी का बैग छीन लिया था। बैठक में 2500 रुपए नगद, पायल तथा चाभियां थी। इस संबंध में शिकायत दर्ज होने के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया था। सूत्रों के मुताबिक शनिवार की रात में अर्का तिराहे पर तलाशी के दौरान बदमाशों के साथ मूठभेड़ हुयी, जिसमें बा्द एक अभियुक्त रवि भारतीय के पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया, जबकि उसका दूसरा साथी किशन पासी मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया।

घायल अभियुक्त को तत्काल पुलिस हिरासत मे लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर भेज दिया गया । मौके से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित