कौशांबी , जनवरी 25 -- कौशांबी जिले में सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू रेलवे स्टेशन के पास रविवार की सुबह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर मां बेटी की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान गौसपुर नवावां गांव निवासी बानो (32) पत्नी जहीर व बेटी हमीरा के रूप में हुई है। मां बेटी दोनों कानपुर निमंत्रण में शामिल होने जा रही थी। रेलवे ट्रैक पार करते समय कानपुर से प्रयागराज जा रही बीकू एक्सप्रेस की चपेट में आ गई जिसमें दोनों की मृत्यु होगेई।
आरपीएफ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सूचना दिया। कुछ देर बाद परिजन मौके पर आ गए। जीआरपी पुलिस दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित