कौशांबी , दिसंबर 7 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के शीतला धाम कड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को घर के अंदर चारपाई में मां बेटे का शव मिलने पर हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बारह हवेलीखालसा गांव निवासी मकरध्वज (47) उर्फ विजय मिश्रा की पत्नी नीता देवी अपने पुत्र नंदू के साथ मायके गई हुई थी। घर पर मकरध्वज अपनी मां मौला देवी के साथ था। शनिवार की रात में घर का मुख्य दरवाजा बंद कर दोनों सो गए। रविवार को देर तक नहीं जागे तो पड़ोसी दरवाजा पीट कर जागने की कोशिश किया, किसी तरह की आहट न मिलने पर अनहोनी की आशंका हुई तो पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस बाउंड्री कूद कर घर के अंदर घुसे तो देखा कि अलग-अलग चारपाई में मकरध्वज और उसकी मां मृत अवस्था में पडे़ हुए हैं। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टमा्या मां बेटे की मृत्यु जहरीला पदार्थ खाने से हुई है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित