कौशांबी , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले में भरवारी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की शाम ट्रेन से कूद कर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आनंद बिहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन आज शाम भरवारी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान 60 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति अचानक ट्रेन से कूद गया। हादसे के बाद चालक ने पांच मिनट तक ट्रेन को रोक रखा था।
सूचना पाकर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित