कौशांबी , दिसंबर 15 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा क्षेत्र में रविवार देर रात ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरैसागांव निवासी जितेंद्र रैदास (22) व श्रीचंद्र,हिनौता गांव निवासी अनिल (21), धर्मशील (20) दो बाइक से रात में निमंत्रण करके घर लौट रहे थे। बरैसा गांव के पास सामने आ रहे ट्रैक्टर से दोनों बाइक टकरा गई। इस हादसे में जितेन्द्र रैदास, अनिल व धर्मशील की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि श्री चद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को उपचार लिए प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित