कौशांबी , दिसंबर 20 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मंझनपुर विकासखंड के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय पवैया में बच्चों से बालू ढुलाई कराए जाने का वीडियो वायरल होने के मामले में शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक सहित दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय पवैया में छात्रों द्वारा बालू ढुलाईका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो उसे बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने संज्ञान लेकर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा वायरल वीडियो की जांच कराई। शिकायत सही पाए जाने पर शनिवार को प्रधानाध्यापक नीलम ओझा, सहायक अध्यापक हीरालाल कैथल को बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित