कौशांबी , नवंबर 4 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद एक गो तस्कर को प्रतिबंधित मांस समेत गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र के सैयद संरावा निवासी जफर अहमद अपने साथी नबी उल्ला निवासी जलालपुर के साथ टैक्सी में मांस लाद कर बेचने के लिए ले जा रहा था। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थानालोहरा गांव के पास टैक्सी को रोकने का प्रयास किया तो जफर अहमद ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। इस बीच उसका साथी मौका पाकर भागने लगा।
पुलिस ने बचाव में जवाबी फायर किया। गोली जफर अहमद के पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने घेरा बंदी करके दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। टैक्सी की तलाशी लने पर उसमें रखा गया 50 किलो गौ मांस पुलिस ने बरामद किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित