कौशांबी , दिसंबर 1 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले की मंझनपुर,व करारी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की रात एक सशस्त्र मुठभेड़ में तीन गौकश बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 30 नवंबर को करारी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तियरा जमालपुर गांव के पास गोवंश का अवशेष पड़ा हुआ है। पुलिस सूचना दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई। इसी दौरान पुलिस को रविवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि हिसामपुर नहर पुलिया के पास गोकशी करने वाले कुछ लोग मौजूद है और फिर से गोकशी करने के फिराक में हैं।

पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी करने लगी तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग किया। पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैर में लग गई और वे गिर पड़े। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान तुफैल निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना मंझनपुर, मुन्ना निवासी शरिफपुर थाना मंझनपुर के रूप में हुई। बदमाशों का एक साथी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया जिसकी पहचान नयाब निवासी मंझनपुर के रूप में हुई हैं।

पुलिस के अनुसार तीनों बदमाशों ने 30 नवंबर को गोकशी करने की घटना को कबूल किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने दो कट्टा कारतूस बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित