कौशांबी , अक्टूबर 8 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर नव विवाहिता की गला रेत कर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका अंजली (24) की शादी मई 2025 में हुई थी। पति दिल्ली में रह कर मजदूरी करता है। आज सास ससुर घर के बाहर थे और वह घर पर अकेली थी। मौका पाकर अज्ञात तीन बदमाश घर में घुस गये और अंजली की गला रेत कर हत्या कर फरार हो गए।

पारिवारिक जन घर पहुंचे तो अंजली का शव घर के अंदर पड़ा था। हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि महिला की हत्या का कारण ज्ञात नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित