कौशांबी , जनवरी 2 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में शुक्रवार को एक कथित झोलाछाप चिकित्सक द्वारा गलत इलाज करने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। सूत्रों के अनुसार सिहोरी गांव के मंत्र लाल (50) के पैर में दर्द था जिसे उपचार के लिए कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। चिकित्सक ने मरीज से उसकी दिक्कतें पूछने के बाद एक इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही मंत्र लाल की हालत बिगड़ने लगी और कुछ देर में उसकी मृत्यु हो गई।
साथ में गए परिजन गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर गांव के कुछ लोग और आ गये। घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दिया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों से जानकारी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी चिकित्सक से पूछताछ कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित