नयी दिल्ली , अक्टूबर 28 -- कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के युवा मामलों के सहायक महासचिव और संयुक्त राष्ट्र युवा कार्यालय के प्रमुख डॉ. फेलिप पॉलियर के साथ यहां एक बैठक में कौशल विकास एवं उद्यमिता के माध्यम से युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में सहयोग के विस्तार पर चर्चा की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बैठक में संयुक्त राष्ट्र युवा 2030 रणनीति के कार्यान्वयन हेतु भारत के साथ सहयोग के विस्तार पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। सुश्री मुखर्जी ने इस चर्चा में कौशल और उद्यमिता विकास के क्षेत्र में भारत में बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे नवोन्मेषी कार्यक्रमों का उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम युवाओं को बदलाव का नेतृत्व करने में सक्षम बना रहे हैं।
बातचीत में युवाओं के नेतृत्व वाले नवाचार, सतत विकास और वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र युवा कार्यालय के बीच सहयोग के नये अवसरों पर चर्चा की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित