रांची , नवंबर 29 -- भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने कहा है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के होने से उन्हें कप्तानी करने में मदद मिलेगी।
केएल राहुल ने अब तक 12 एकदिवासीय, तीन टेस्ट और एक टी-20 में भारतीय टीम की कप्तान की है। नियमित कप्तान शुभमन गिल के चोटिल होने पर उन्हें एक बार फिर यह जिम्मेदारी मिली है। राहुल स्वयं को एकदिवसीय प्रारूप में एक फिनिशर मानते हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजयी रन बनाए थे। इसके बाद फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी आखिर तक बल्लेबाजी की थी।
राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के साथ रविवार को रांची में होने वाले एकदिवसीय मैच एक दिन पहले शनिवार को कहा, "घोषणा से ठीक एक दिन पहले मुझे बताया गया था कि मुझे यह अवसर मिल सकता है और मुझे टीम की कप्तानी करनी पड़ सकती है। मैं पहले भी कप्तानी कर चुका हूं और यह जिम्मेदारी मुझे उत्साहित करती है। मैं इसका आनंद लेना चाहता हूं। टीम के लिए सही निर्णय लेना हमेशा मुझे अच्छा लगता है और मैं इसे लेकर अधिक नहीं सोचता।"राहुल के पास ऐसे खिलाड़ियों का अनुभव और सहयोग भी है जो लंबे समय से एक साथ खेलते आ रहे हैं और 2027 एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी में यह अनुभव काम आएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित