बैतूल , नवम्बर 12 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम दीवान चारसी में बुधवार सुबह एक 78 वर्षीय महिला का शव खेत के कुएं में मिला। मृतका की पहचान रैनू पति कुंजी कुमरे के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, रैनू मंगलवार रात खाना खाकर सोने के बाद सुबह घर से लापता मिलीं। तलाश के दौरान ग्रामीणों ने खेत के कुएं में उनका शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा प्रतीत हो रहा है। संभावना है कि घने कोहरे के कारण महिला कुएं में गिर गई हों। मृतका के चेहरे पर गिरने से चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित