बिलासपुर , नवंबर 25 -- छत्तीसगढ़ में सर्दी बढ़ते ही यात्री ट्रेनों के लगातार रद्द होने से यात्रियों की परेशानी गहरी होती जा रही है। इसी मुद्दे को उठाते हुए बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा से कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने रेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कड़ा ऐतराज़ जताया है। उन्होंने दुर्ग से छपरा तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को एक साथ 66 दिनों तक बंद रखने के फैसले को अत्यंत अनुचित बताते हुए रेल मंत्री को पत्र भेजा है और ट्रेन को तुरंत बहाल करने की मांग की है।
विधायक श्रीवास्तव ने सवाल उठाया कि क्या कोहरे का असर सिर्फ यात्री ट्रेनों पर पड़ता है, मालगाड़ियों की आवाजाही पर नहीं? उन्होंने कहा कि कोहरे के नाम पर सिर्फ पैसेंजर सर्विसेस को ठप करना यात्रियों के हितों की अनदेखी है।
जानकारी के अनुसार, रेलवे ने देशभर में करीब 247 ट्रेनों को 50 से 90 दिनों तक के लिए रद्द कर दिया है, जिससे करोड़ों यात्रियों की यात्रा योजनाएं ठप हो गई हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि सारनाथ एक्सप्रेस छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है, विशेषतः बिलासपुर-प्रयागराज मार्ग पर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं तथा धार्मिक यात्राओं पर जाने वाले लोगों के लिए यह बेहद अहम ट्रेन है। इसके लंबे समय तक बंद रहने से लोगों में रोष स्वाभाविक है।
उन्होंने कहा कि यह ट्रेन केवल एक यात्री सेवा नहीं, बल्कि क्षेत्र की धार्मिक और सामाजिक जरूरतों से सीधा जुड़ा माध्यम है। उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि कोहरे से निपटने के लिए नवीन तकनीक, आधुनिक उपकरण व सुरक्षा उपाय लागू किए जाएं, लेकिन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का संचालन बंद न किया जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित