प्रयागराज , दिसंबर 15 -- संगम नगरी प्रयागराज में शीतलहर के बीच कोहरा और धुंध लोगों की मुश्किलों में इजाफा कर रहा है।
शहर का तापमान का पारा लुढ़क कर पहुंचा 13 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया है। कोहरे व धुंध के वजह से विजिबिलिटी कम होने से वाहन हेडलाइट जलाकर और रेंगते हुए चल रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो सके। कोहरे व धुंध की वजह से रेल, सड़क और हवाई यातायात पर भी असर पड़ रहा है।
शीतलहर का असर माघ मेले की तैयारी पर भी पड़ रहा है। रविवार देर रात कोहरे के कारण एक कार डिवाइडर से टकराने से कई लोग घायल हो गए थे। यह हादसा नैनी इलाके के टीसीएल कंपनी के गेट के पास हुआ था।ठंड और शीतलहर की वजह से सुबह बच्चो को स्कूल जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित