नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने सोमवार को यहां पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से उनके आवास पर मुलाकात की और विभिन्न महत्वपूर्ण विषयोंं पर चर्चा की।

श्री राधाकृष्णन ने बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा ," श्री रामनाथ कोविंद प्रतिष्ठित राजनेता हैं और भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में उनकी सेवा, 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर उच्च-स्तरीय समिति के अध्यक्ष के रूप में, तथा सामाजिक न्याय एवं जन कल्याण के प्रति उनकी आजीवन प्रतिबद्धता, हमारे संविधान के आदर्शों के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाती है"उन्होंने कहा कि श्री कोविंद का मार्गदर्शन और राजनेता के रूप में कार्य हमेशा से ही महान मूल्यों का स्रोत रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित