तिरुवनंतपुरम , नवंबर 9 -- केरल में छुटिटयां मना रही एक रूसी महिला पर्यटक को कोवलम लाइटहाउस बीच पर एक आवारा कुत्ते के काटने से पर्यटकों में अपनी सुरक्षा को लेकर दहशत फैल गयी है क्योंकि यह कुत्ता पहले भी कई पर्यटकों को काट चुका है।
सूत्रों ने बताया कि पीड़ित रूसी महिला की पहचान पॉलिना के रूप में हुई है और कुत्ते ने उनके पैर में काटा है। उनका शुरुआती इलाज विझिनजाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और बाद में उन्हें शनिवार को तिरुवनंतपुरम जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पॉलिना लगभग तीन महीने रुकने की योजना बनाकर केरल आई थीं। उन्होंने पिछले साल भी राज्य में छुट्टियां मनाई थीं लेकिन इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि वह स्वदेश लौटने पर विचार कर रही हैं।
पॉलिना ने मीडिया को बताया कि इस हमले ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान और हिलाकर रख दिया है। उन्होंने कहा, "मैंने अपनी छुट्टियों के दौरान ऐसे अनुभव की कभी उम्मीद नहीं की थी। मैं अब यहाँ सुरक्षित महसूस नहीं करती। मैं घर वापस जाने के बारे में सोच रही हूँ।"कुत्ते के इस हमले के कारणों के बारे में अलग-अलग बातें कही जा रही हैं। पॉलिना के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब वह समुद्र तट पर टहल रही थी तभी एक स्थानीय निवासी ने रेत पर सो रहे एक आवारा कुत्ते पर कथित तौर पर पानी डाल दिया जिससे वह भड़क गया।
पॉलिना ने कहा, "घबराए हुए कुत्ते ने मुझ पर हमला किया और पैर पर काट लिया।" लेकिन कुछ स्थानीय रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कुत्ते ने बिना किसी उकसावे के उस समय हमला किया जब वह टहल रही थी। समुद्र बीच पर रहने वाले निवासियों और दुकानदारों ने कहा कि इलाके में आवारा कुत्तों के हमले बढ़ रहे हैं और हाल के दिनों में इसी कुत्ते ने कथित तौर पर अन्य लोगों को भी काटा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित