हैदराबाद/कोलकाता , नवंबर 2 -- केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को कोलकाता में आयोजित कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के 51वें स्थापना दिवस समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने संगठन के 'उर्जा योद्धाओं' को बधाई दी और देश की ऊर्जा सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना की।

मंत्री ने कोल इंडिया के कर्मचारियों, अधिकारियों और हितधारकों को बधाई देते हुए कहा कि कंपनी पिछले पांच दशकों से भारत की ऊर्जा प्रणाली की रीढ़ रही है और देश के ऊर्जा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

उन्होंने कहा, "कोल इंडिया ने पिछले 51 वर्षों से राष्ट्र को अमूल्य सेवाएं प्रदान की हैं और यह दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी बनी हुई है।"श्री किशन रेड्डी ने ऊर्जा सुरक्षा और जलवायु लक्ष्यों के बीच संतुलन बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चूंकि 2030 तक बिजली की मांग में तेजी से वृद्धि होने वाली है, इसलिए देश को आयात पर निर्भरता कम करते हुए सस्ती बिजली तक सबकी पहुंच सुनिश्चित करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित