कोल्हापुर , जनवरी 01 -- महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पुणे-बैंगलोर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तावड़े होटल चौक पर गुरुवार तड़के एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।

शाहूपुरी पुलिस के अनुसार आज तड़के पुणे-बैंगलोर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तावड़े चौक पर ठंड से राहत पाने के लिए अलाव के पास खड़े तीन लोगों को शहर में प्रवेश कर रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें तीनों पैदल यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की है और मामले की आगे जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित