कोल्हापुर , अक्टूबर 21 -- कोल्हापुर जिले की राधानगरी तहसील में कोल्हापुर-राधानगरी मार्ग पर स्थित कौलाव गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में भाई, बहन और दो साल की भतीजी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

राधानगरी पुलिस के अनुसार, चार लोग दीपावाली त्योहार के लिए खरीदारी करने के बाद अपने घर तरसम्बल गांव लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी।

इस घटना में शेंदूर के श्रीकांत बाबासी कांबले (27) और उनकी बहन दीपाली गुरुनाथ कांबले (31) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

श्रीकांत की भतीजी कौशिकी सचिन कांबले (2) और बेटा अथर्व गुरुनाथ कांबले गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान भतीजी की मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस जांच कर रही है।

कोल्हापुर, 21 अक्टूबर (वार्ता) कोल्हापुर जिले की राधानगरी तहसील में कोल्हापुर-राधानगरी मार्ग पर स्थित कौलाव गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में भाई, बहन और दो साल की भतीजी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

राधानगरी पुलिस के अनुसार, चार लोग दीपावाली त्योहार के लिए खरीदारी करने के बाद अपने घर तरसम्बल गांव लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी।

इस घटना में शेंदूर के श्रीकांत बाबासी कांबले (27) और उनकी बहन दीपाली गुरुनाथ कांबले (31) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित