कोल्हापुर , नवंबर 11 -- महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के घनी आबादी वाले नगला पार्क इलाके में मंगलवार दोपहर एक तेंदुआ घुस आया और एक रेंजर पर हमला कर दिया जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस और वन विभाग के अनुसार ताराबाई पार्क इलाके में स्थित एक होटल के बगीचे में एक तेंदुआ अचानक कूद गया और एक होटल कर्मचारी पर हमला कर दिया। बाद में जब वन विभाग के रेंजर ने जंगली जानवर को रोकने की कोशिश की, तो उन्हें मामूली चोटें आईं।
इसके बाद तेंदुआ पास के बीएसएनएल कार्यालय क्षेत्र के एक कक्ष में छिप गया।
सूचना मिलने पर पुलिस दल, वन विभाग के कर्मचारी और कोल्हापुर नगर निगम (केएमसी) के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की।
ताजा खबर के अनुसार दो घंटे की तलाश के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में सफल रही। वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए को नशीला इंजेक्शन देकर जंगल की ओर भगा दिया।
बहरहाल इस घटना से इलाके में रह रहे नागरिकों में हड़कंप मच गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित