कोल्हापुर , नवंबर 12 -- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार सुबह महाराष्ट्र के कोल्हापुर में करवीर निवासिनी श्री महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना की।

घोड़ावत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए सुबह पहुंचे श्री कोविंद देवी श्री महालक्ष्मी मंदिर गये और देवी की 'कुंकुमारचन' पूजा की। पूजा के बाद अमोल येडगे ने श्री कोविंद को देवी की मूर्ति, शॉल और श्रीफल भेंट किया। पूर्व राष्ट्रपति ने महालक्ष्मी मंदिर की ऐतिहासिक जानकारी हासिल की। इससे पहले, उजलाईवाड़ी हवाई अड्डे पर श्री कोविंद का स्वागत येडगे, डीएसपी योगेश कुमार गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एस कार्तिकेयन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।

गौरतलब है कि करवीर निवासिनी श्री महालक्ष्मी को 'अंबाबाई' के नाम से जाना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित