कोरबा , नवंबर 11 -- प्रकृति में पानी की तलाश कई बार जंगली जीवों को इंसानी इलाकों तक खींच लाती है। ऐसा ही एक अनोखा मामला छत्तीसगढ में कोरबा जिले के कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग क्षेत्र में सामने आया, जहां एक रैट स्नेक (धामन सांप) पानी पीने की कोशिश में कोल्ड ड्रिंक के खाली कैन में फंस गया।

स्थानीय लोगों ने स्थिति देख तुरंत रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यूअर सोसायटी (आरसीआरएस) को सूचना दी। सूचना मिलते ही आरसीआरएस के अध्यक्ष अविनाश यादव मौके पर पहुंचे। सांप सड़क किनारे भाग रहा था और कभी भी वाहनों की चपेट में आ सकता था।

अविनाश यादव ने सांप को सावधानीपूर्वक पकड़कर अपने घर लाया और स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बड़ी सावधानी से कैंची की मदद से कैन को काटकर सांप का सिर सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू के दौरान ध्यान रखा गया कि कैन के धारदार किनारों से सांप को कोई चोट न पहुँचे।

करीब 5 फीट लंबे रैट स्नेक को रेस्क्यू के बाद सुरक्षित रूप से जंगल के खुले क्षेत्र में छोड़ दिया गया। अविनाश यादव ने बताया कि यह रैट स्नेक जहरीला नहीं होता, लेकिन इसका आकार बड़ा होता है और यह कई रंगों में पाया जाता है।

आरसीआरएस टीम ने लोगों से अपील की है कि ऐसे हादसों से बचने के लिए कचरा, खासकर प्लास्टिक और मेटल के डिब्बे खुले में न फेंकें तथा वन्यजीवों की सुरक्षा में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित