बैतूल , अक्टूबर 08 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कफ सिरप कोल्ड्रिफ से बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर कल जिले भर में मेडिकल स्टोर्स और एजेंसियों की जांच की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुरमाड़े द्वारा 131 दुकानों की सूची प्रशासन को सौंपी गई थी। तहसीलदार, नायब तहसीलदार और बीएमओ की संयुक्त टीमों ने जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित