कोलकाता , दिसंबर 28 -- भारतीय तीरंदाजी के पावर कपल दीपिका कुमारी और अतानु दास और बंगाल के अन्य ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता रविवार को भारतीय खेल प्राधिकरण के कोलकाता क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल 2025 के आखिरी संस्करण में भाग लिया।
साल के आखिर के इस विशेष संस्करण में आज यहां 1500 नागरिक इकट्ठा हुए थे। इस कार्यक्रम में उत्साही साइकिल चलाने वालों की भारी भीड़ देखी गई, जिसमें एथलीट, कॉर्पोरेट पेशेवर, छात्र, सीआईएसएफ जवान और फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल के 54वां संस्करण के खास भागीदार बीमा कंपनी के कर्मचारी तथा सभी उम्र के लोग शामिल हुए। साइक्लिंग के साथ-साथ, प्रतिभागियों ने हाई-एनर्जी ज़ुम्बा सेशन, मधुर बंगाली लोक संगीत, मनमोहक योग प्रदर्शन, रस्सी कूदने के प्रदर्शन और कई फिटनेस एक्टिविटीज का आनंद लिया।
कोलकाता में इस बड़े कार्यक्रम को ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपिका कुमारी, जॉयदीप कर्माकर और मंगल सिंह चंपिया ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया, जिससे फिटनेस और एक्टिव जीवन शैली को समर्पित एक पावर-पैक्ड सर्दियों की सुबह की शुरुआत हुई। इस मौके पर अर्जुन पुरस्कार विजेता अतानु दास, राहुल बनर्जी, बॉम्बेला देवी लैशराम और सुष्मिता सिंघा रॉय भी मौजूद थे।
इस अवसर पर पद्म श्री और अर्जुन अवॉर्डी दीपिका कुमारी ने रोजाना फिटनेस के महत्व पर बल देते हुए कहा कि एनर्जी और ताकत केवल खेल के लिए ही नहीं, बल्कि निजी जिंदगी के लिए भी जरूरी है और इसे प्रतिदिन करना चाहिए, केवल एक रविवार तक सीमित नहीं रहनी चाहिए।
जॉयदीप ने आगे कहा, "जब हम फिटनेस को लेकर अनुशासित हो जाते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाता है। आज इस ठंड में यहां शामिल होने का यह हमारे लिए एक अच्छा बहाना है। पिछले एक साल में, देश भर में 20 लाख से अधिक लोग इसमें शामिल हुए हैं, और अब से यह आंदोलन और भी बड़ा होगा।"द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता डॉ. कुंतल रॉय ने भारतीय खेल प्राधिकरण और फिट इंडिया कार्यक्रम को धन्यवाद दिया और इस बात पर ज़ोर दिया कि मानसिक और शारीरिक फिटनेस मिलकर किसी व्यक्ति के पूरे जीवन को आकार देती है। साई के पूर्व एथलेटिक्स मुख्य कोच ने कहा, "मैं इस पहल के लिए साई और फिट इंडिया कार्यक्रम को धन्यवाद देता हूं। फिटनेस की अवधारणा जीवन की कुंजी है। मानसिक और शारीरिक फिटनेस हमारे पूरे जीवन को नियंत्रित करती है। इसलिए, हमें 'संडेज ऑन साइकिल' जैसे फिटनेस के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से खुद को फिट रखना होगा।"कार्यक्रम के दौरान, 10 स्थानीय साइक्लिंग क्लबों के साथ-साथ राज्य साइक्लिंग चैंपियनों को सम्मानित किया गया, जिसमें फिट इंडिया एंबेसडर और चैंपियन कांथी दत्त, गरिमा दिवाकर, मानस साहा और राइमा मजूमदार शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित