कोलकाता , दिसंबर 12 -- कोलकाता में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 14.8 डिग्री सेल्सियस हो जाने से शहर में ठंड और बढ़ गयी है। यह तापमान सामान्य से लगभग 1.3 डिग्री कम है।
मौसम विभाग ने बताया कि पूरे सप्ताह शहर का तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा लेकिन साफ आसमान और लगातार उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण पारा और नीचे आ गया है।
मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब सर्दी पूरी तरह से शुरू हो चुकी है। कई जिलों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है। गुरुवार को दार्जिलिंग में तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीनिकेतन में 9.5 डिग्री सेल्सियस और अलीपुरदुआर में 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने कहा कि पूरे राज्य में शीत लहर का असर महसूस हो रहा है और अगले सप्ताह भी ऐसी ही स्थिति बने रहने का अनुमान है। पूर्वानुमान के अनुसार, अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा जिससे सर्दियों की ठंडक बनी रहेगी।पश्चिमी जिलों में अगले सात दिनों तक तापमान नौ डिग्री सेल्सियस और 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
तटीय जिलों में न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। उत्तरी बंगाल में भीषण सर्दी जारी रहेगी और दार्जिलिंग में तापमान लगभग चार डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित