कोलकाता , अक्टूबर 03 -- कोलकाता में इस साल साल्ट लेक सांस्कृतिक संसद और सन्मार्ग ने साल्ट लेक के सेंट्रल पार्क में पूर्वी भारत का सबसे भव्य दशहरा उत्सव प्रस्तुत किया जिसमें 60 फुट के अब तक के सबसे ऊंचे विशाल रावण के पुतले का दहन किया गया।

रावण के अलावा, मेघनाद और कुंभकरण के 50 फुट के पुतलों का भी गुरुवार की रात शहर के पूर्वी हिस्से में 25,000 से अधिक श्रद्धालुओं और आगंतुकों की उपस्थिति में दहन किया गया। उत्सव के 13वें संस्करण में नागरिकों को कोलकाता की समृद्ध सांस्कृतिक भावना को अपनाने और बुराई पर अच्छाई की जीत के संदेश को कायम रखने का एक जीवंत मंच प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री सुजीत बोस, विधाननगर की महापौर कृष्णा चक्रवर्ती, मुकेश कुमार, पुलिस आयुक्त, विधाननगर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित