कोलकाता , नवंबर 23 -- कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने रविवार को कहा कि शहर के एक होटल में एक युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट की हाल ही में हुई हत्या और कुछ अन्य हत्याओं के मद्देनजर वह जल्द ही होटलों में ठहरने वालों की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 33 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट आदर्श लोसल्का का शव शनिवार को कॉन्सुलेट होटल में नग्न अवस्था में मिला था। वह बीरभूम जिले के दुबराजपुर के रहने वाले थे और साल्ट लेक सेक्टर-5 में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत थे। वह उत्तर 24 परगना के बांगुर एवेन्यू में दो अन्य दोस्तों के साथ किराए के फ्लैट में रहते थे।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की शाम 8:30 बजे श्री लोसल्का एक अन्य पुरुष और एक महिला के साथ होटल में आये थे, लेकिन होटल के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि अन्य दोनों लोग शनिवार को तड़के ही बाहर चले गए थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कमरा ऑनलाइन बुक किया गया था। सफाई और अन्य कर्मचारियों ने शनिवार को दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के सिर में चोटें थीं और उसकी नाक से खून बह रहा था। पुलिस को संदेह है कि उसे किसी भारी वस्तु से मारा गया था।
लालबाजार पुलिस की जासूसी विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "हम मौत के सटीक कारण और घटना के समय का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।"शहर के होटल में हुआ यह नवीनतम अपराध मध्य कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके की एक घटना से मिलता-जुलता है, जहां रफी अहमद किदवई रोड के एक होटल के कमरे में बेड के अंदर रखे सामान में 26 वर्षीय राहुल लाल का शव मिला था।
शहर के पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि पार्क स्ट्रीट मामले में पुलिस ने ओडिशा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है और हाल के होटल हत्याकांड में भी वह जल्द ही आरोपी पुरुष और महिला को पकड़ लेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित