कोलकाता , अक्टूबर 17 -- पश्चिम बंगाल में कोलकाता पुलिस ने गुजरात के तीन संदिग्ध पेशेवर शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये शूटरों पर सात अक्टूबर को राजस्थान में एक व्यापारी की हत्या करने का आरोप है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने गुरुवार शाम फूलबागान में गणपत गुर्जर, महेश गुर्जर और धर्मेंद्र गुर्जर उर्फ देवा को गिरफ्तार किया। इस मामले में चौथे आरोपी की पहचान जुबेर अहमद के रूप में हुई है, जो भागने में सफल रहा। भीड़भाड़ वाले फूलबागान इलाके में अहमद के फरार होने के बाद पुलिस ने पूरे शहर में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों ने बताया कि कोलकाता पुलिस की गुंडा विरोधी शाखा ने राजस्थान पुलिस से कोलकाता में शरण लिए चार संदिग्धों के बारे में जानकारी मिलने के बाद जाल बिछाया और आखिरकार कल शाम शहर के पूर्वी हिस्से में फूलबागान में उन्हें ढूंढ निकाला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित