कोलकाता , दिसंबर 18 -- ओडिशा के नंदनकानन से लाई गई 34 महीने की एक बाघिन की दक्षिण कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर में एक अज्ञात बीमारी से मौत हो गई।

यह रॉयल बंगाल टाइगर की तीसरी ऐसी मौत है, जिससे पश्चिम बंगाल में पशु प्रेमियों की चिंता बढ़ गई है।

उल्लेखनीय है कि यह बाघिन फरवरी 2023 में ओडिशा के नंदनकानन में पैदा हुई थी और उसी साल अगस्त में कोलकाता लाई गई थी। बुधवार को अलीपुर चिड़ियाघर में उसके पिंजरे में वह मृत पाई गई।

अलीपुर चिड़ियाघर की निदेशक तृप्ति साह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम किया गया है और युवा बाघिन की असमय मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विसरा जांच किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बाघिन हीमोप्रोटोजोअन पैरासाइट से होने वाले संक्रमण से पीड़ित थी। उसे चिड़ियाघर के स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। यह पैरासाइट टिक्स या काटने वाली मक्खियों से फैलता है, जिससे बुखार, एनीमिया और पीलिया होता है। ये पैरासाइट पालतू जानवरों को भी प्रभावित करते हैं। विसरा जांच से मौत के सही कारण का पता चलेगा। बाघिन की मौत से सिर्फ तीन महीनों में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। चिड़ियाघर में सितंबर में ऐसी दो मौतें हुई थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित