कोलकाता , दिसंबर 06 -- कोलकाता का ब्रिगेड परेड ग्राउंड दो साल के अंतराल के बाद रविवार को एक और बड़े गीता पाठ कार्यक्रम की मेज़बानी करने के लिए तैयार है।

गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में इस मैदान में एक लाख लोगों ने गीता का पाठ किया था। आयोजकों ने दावा किया है कि इस बार इसमें पांच लाख लोग शामिल होंगे। अनुमानित भीड़ को संभालने के लिए मैदान में तैयारियां चल रही हैं।

यह कार्यक्रम सनातन संस्कृति संसद द्वारा आयोजित किया जा रहा है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रही है। भाजपा शुवेंदु अधिकारी ने सबसे पहले इस कार्यक्रम की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि पांच लाख हिंदू इस सामूहिक पाठ में हिस्सा लेंगे।

हालांकि वह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, अभी तक तय नहीं है, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। पिछले कुछ महीनों में भाजपा के बड़े कार्यक्रमों में दिलीप घोष की कम मौजूदगी को देखते हुए पार्टी के अंदर उनकी भागीदारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित