कोलकाता , दिसंबर 07 -- कोलकाता के खुले मैदान ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार को केसरिया चादर और सफेद वस्त्रों में सजे हजारों लोग गीता पाठ में शामिल हुए। यह आयोजन सनातन संस्कृति संसद (कई हिंदू संगठनों का छत्र संगठन) द्वारा आयोजित किया गया।

पवित्र गीता पाठ की शुरुआत शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। इस अवसर पर पद्म भूषण से सम्मानित साध्वी ऋतंभरा, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री तथा कई अन्य गणमान्य संत-महात्मा उपस्थित रहे।

आयोजकों का मानना है कि यह आयोजन बंगाल की गहरी आध्यात्मिक विरासत को प्रदर्शित करेगा और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देगा।

इस अवसर पर भाजपा के राज्य अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य समेत कई शीर्ष नेता भी मौजूद रहे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित