कोलकाता , जनवरी 26 -- कोलकाता के आनंदपुर इलाके में मोमो बनाने वाली एक फैक्ट्री में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई जिसके बाद छह मजदूर लापता हैं।

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, आनंदपुर पुलिस स्टेशन के पास नाज़िराबाद में स्थित एक गोदाम में आज सुबह लगभग तीन बजे आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने के समय रात की शिफ्ट के कई मजदूर कारखाने में मौजूद थे। घने धुएं और आग की लपटों ने देखते ही देखते इमारत को अपनी चपेट में ले लिया जिससे शुरुआती घंटों में बचाव अभियान मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने एवं तलाशी अभियान चलाने के लिए कुल 12 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कई घंटों तक मशक्कत करने के बाद आखिरकार आग पर काफी हद तक काबू प्राप्त किया। अंतिम रिपोर्ट आने तक शीतलन और तलाश अभियान जारी है।

पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रात्रिकालीन शिफ्ट में काम कर रहे छह कर्मचारी अभी भी लापता हैं। उनके लापता होने से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची हुई है क्योंकि परिवार के सदस्य और सहकर्मी उनकी तलाश में कारखाने के पास जमा हैं। कुछ रिश्तेदार फूट-फूटकर रोते हुए देखे गए जबकि अन्य ने अधिकारियों से बचाव कार्य में तेजी लाने की अपील की।

लापता श्रमिकों में बरुईपुर निवासी बसुदेव हलदर और गरिया निवासी पंकज हलदर शामिल हैं जबकि अन्य लापता श्रमिकों की आधिकारिक पहचान अभी नहीं हुई है। उपस्थिति रिकॉर्ड की पुष्टि करने और जीवित बचे श्रमिकों से जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग लगने के समय कारखाने के अंदर कौन-कौन मौजूद थे।

आग लगने के वास्तविक कारण का अभी तक पता नहीं चला है। अधिकारियों ने कहा कि इलाके को सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद जांच शुरू की जाएगी। आशंका जतायी गयी है कि आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकता है हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

आनंदपुर पुलिस बचाव एवं तलाश अभियान में अग्निशमन विभाग की सहायता कर रही है। लापता श्रमिकों की तलाश के लिए टीमें मलबे की छानबीन कर रही है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित