तिरुवनंतपुरम , नवंबर 28 -- खराब मौसम के कारण श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जाने वाली पांच अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुक्रवार तड़के केरल के तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए मोड़ दिया गया।

इन विमानों में अबू धाबी से एतिहाद एयरवेज का ईवाई349डी(ए321) विमान तिरुवनंतपुरम में तड़के सुबह 03:44 बजे और कुआलालंपुर से एयरएशिया का विमान एके047डी (ए320) तड़के सुबर 04:37 बजे पहुंचा। इनके अलावा दुबई से श्रीलंकन एयरलाइंस का यूएल226 (ए330) का विमान 07:55 बजे , दोहा से यूएल218डी (ए320) विमान 07:44 बजे और मुंबई से कोलंबो जाने वाली इंडिगो की उड़ान 1185डी विमान सुबह 09:49 बजे उतरा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित