बोगाेटा , अक्टूबर 20 -- कोलंबिया ने अमेरिका के उन आरोपों को सिरे से खारिज किया है जिसमें राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर अवैध मादक पदार्थों को बनाने और वितरण में शामिल होने की बात कही गयी थी।
कोलंबियाई विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, "अमेरिका के आरोप अत्यंत गंभीर हैं और हमारे राष्ट्रपति की गरिमा के विरुद्ध हैं। राष्ट्रपति पेट्रो ने देश में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जोरदार मुहिम छेड़ी थी और वह देश के युवा वर्ग को इनके शिकंजे से दूर रखना चाहते हैं।"बयान में कहा गया है कि व्हाइट हाउस ने कोलंबिया की संप्रभुता और गरिमा को कम किया है। मंत्रालय ने कहा कि कोलंबिया अंतर्राष्ट्रीय निकायों से अपनी संप्रभुता और अपने राष्ट्रपति की गरिमा की रक्षा करने की अपील करेगा तथा देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की निंदा करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित