बोगोटा , नवंबर 2 -- कोलंबिया ने मादक पदार्थों की तस्करी और एक आपराधिक संगठन में शामिल होने के आरोपी नौ नागरिकों को अमेरिका प्रत्यर्पित किया है।
रक्षा मंत्री पेड्रो अर्नुल्फो सांचेज ने इसकी घोषणा की। रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा, "हमारी पुलिसिया कोलंबिया ने इंटरपोल मुख्यालय और अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर रविवार को मादक पदार्थों की तस्करी और अपराध की साजिश रचने के आरोप में नौ कोलंबियाई नागरिकों को अमेरिका को सौंप दिया।"श्री सांचेज ने बताया कि प्रत्यर्पित किए गए लोगों में 'नीग्रो फ्रैंक' भी शामिल है, जो 'एल लोको' बैरेरा के नेतृत्व वाले स्थानीय आपराधिक संगठन का दूसरा प्रमुख था, जिसने मैक्सिकन लॉस जेटास कार्टेल के साथ मिलकर काम किया था।
श्री सांचेज ने जोर देकर कहा, "कोलंबिया की 'अंतरराष्ट्रीय अपराधों के प्रति कोई समझौता नहीं की नीति' अमेरिका के साथ रणनीतिक गठबंधन को मजबूत करती है। यह नीति न्याय और सुरक्षा के मामलों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देती है और मौत के धंधे में शामिल लोगों को एक स्पष्ट संदेश देती है कि कोलंबिया में उन्हें न तो शरण मिलेगी और न ही कोई माफी मिलेगी।"गौरतलब है कि यह प्रत्यर्पण वाशिंगटन और कोलंबिया के बीच चल रहे राजनयिक विवाद के बीच हुआ है, जिसके कारण कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने 20 अक्टूबर को अपने राजदूत डैनियल गार्सिया-पेना को वाशिंगटन वापस बुला लिया था।
विदेश मंत्री योलांडा विलाविसेन्सियो मैपी और अमेरिकी प्रभारी जॉन मैकनामारा के बीच गुरुवार को हुई बातचीत के बाद कोलंबिया ने घोषणा की कि वह अपने राजदूत को अमेरिका वापस भेज देगा। इस सुलह के स्वर के बावजूद तनाव अभी भी बना हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित