बड़वानी , अक्टूबर 17 -- मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा स्थित कोर्ट के सामने से पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो घंटे में ही जिम संचालक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सेंधवा शहर के थाना प्रभारी बीएस बिसेन ने बताया कि तालिब उर्फ जब्बो ईरानी के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो घंटे में ही आरोपी पकड़ लिए। सेंधवा के जिम संचालक आशीष कुमरावत, जय धामोने, चेतन धामोने ,दिलीप सोलंकी और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार जब्त कर ली है।

दोनों के बीच जून में झगड़ा हुआ था । इस मामले में केस रजिस्टर हुआ था और कल न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जा रहा था। इस सिलसिले में दोनों पक्ष कोर्ट आये थे। इसी दौरान आरोपियों ने अपहरण को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों का विभिन्न थाना क्षेत्र में पीछा कर उन्हें सालीकला क्षेत्र में घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया गया। स्कॉर्पियो में बंधक बना कर रखे गये जब्बो ईरानी को भी छुड़ाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित