पुणे , नवंबर 08 -- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कोरेगांव पार्क भूमि विवाद मामले पर शनिवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने अपने 35 साल के राजनीतिक जीवन में कभी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है तथा इस मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए।

श्री पवार ने इस मुद्दे पर पहली बार यहां संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने याद दिलाया कि 2009 में भी उन पर इसी तरह के आरोप लगाए गए थे, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला था। उन्होंने स्पष्ट किया, "मुझे इस विशेष भूमि सौदे की कोई जानकारी नहीं थी। अगर मुझे जानकारी होती, तो मैं अधिकारियों को कानूनी प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करने का निर्देश देता।" उन्होंने कहा कि इस मामले में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से पहले ही चर्चा की गयी है और प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि अगर कोई अनियमितता पाई जाती है तो स्वतंत्र कार्रवाई की जाए। उन्होंने जोर दिया कि महाराष्ट्र एक बड़ा राज्य है और लोगों को सच्चाई जानने का पूरा अधिकार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित