कोरिया , अक्टूबर 15 -- छत्तीसगढ में कोरिया जिले के बड़े साल्ही गाँव में पुरानी रंजिश के कारण आरोपियों ने एक परिवार के घर में मंगलवार रात आग लगा दी गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि, मृतक की पत्नी 95 प्रतिशत जलने पर उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना कल रात उस समय हुई जब गाँव के ही दो लोगों ने रंजिश के चलते पीड़ित परिवार के घर में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि घर के अंदर मौजूद पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए। पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी पार्वती को जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर लाया गया है।

मृतक के बेटे रघु प्रताप ने बताया कि उनकी बहन को मूलतः उत्तर प्रदेश का एक लड़का भगाकर ले गया था। खड़गवां थाना पुलिस की सहायता से वे अपनी बहन को वापस ले आए थे। इसी के बाद से दुश्मनी चल रही थी। रघु प्रताप के अनुसार, "लड़के और उसके परिजनों ने रास्ते में मुझ पर भी गोली चलाई थी। मैंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी लेकिन इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस जांच के लिए उत्तर प्रदेश गई थी लेकिन मेरी शिकायतों पर कोई गिरफ्तारी पुलिस की ओर से नहीं की गई है।

रघु प्रताप ने कहा कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो आज यह दर्दनाक घटना नहीं होती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित