कोरबा, नवंबर 01 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुतर्रा के पास एनएच-31 पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चालक की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।

बताया जाता है कि तेज रफ्तार बलेनो कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में चालक विजय वर्मा (29), निवासी भवनी, खैरागढ़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायलों में तिलेश्वर वर्मा (32), मकुंदी वर्मा (49), अशोक वर्मा (35), जामुल भिलाई निवासी) और संजय वर्मा (35), बोईरडीह निवासी) शामिल हैं। सभी किसी कार्य से खैरागढ़ से अंबिकापुर जा रहे थे।

हादसा एनएच रोड के मोड़ पर हुआ जहां वाहन की रफ्तार अधिक होने के कारण कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित