कोरबा में सड़क हादसे में महिला की मौत ग्रामीणों ने किया चक्काजामकोरबा, अक्टूबर 02 -- कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैतमा चौकी के पास नेशनल हाइवे पर गुरुवार को एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसा कपोट गांव के समीप हुआ। मृतका की पहचान जमुना बाई पोर्ते, निवासी नवडीह, कपोट के रूप में हुई है।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया और मृतका के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। ग्रामीणों के विरोध के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना मिलते ही पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रशासनिक स्तर पर समाधान के लिए तहसीलदार को भी बुलाया गया। हंगामे के बाद स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिशें जारी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित