कोरबा , नवंबर 05 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा में मंगलवार रात शराब के लिए रुपए देने से इनकार करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपियों ने न केवल उसकी बीच सड़क पर जमकर पिटाई की बल्कि उसकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया।
यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अटल चौक गोढ़ी की है। बेनदरकोना निवासी निखिल कुमार बंजारे (22 वर्ष) मंगलवार रात करीब 9.30 बजे अपने दोस्त की बाइक से अटल चौक पहुंचा था। इसी दौरान आदिल प्रकाश मार्तंड नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और निखिल से शराब के लिए रुपए मांगने लगा।
निखिल ने पैसे देने से मना किया तो आदिल और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने पत्थर से निखिल के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद आरोपियों ने निखिल की बाइक को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बाइक देखते ही देखते धू-धू कर जल गई।
पीड़ित युवक मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन आसपास खड़े लोग वीडियो बनाते रहे। किसी तरह जान बचाकर निखिल बाजार चौक पहुंचा, जहां वह बेहोश होकर गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना से भयभीत परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आदिल प्रकाश मार्तंड व उसके साथियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 435, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक मारपीट में शामिल एक आरोपी का नाम पहले भी देशी कट्टा बरामदगी प्रकरण में सामने आ चुका है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित