कोरबा , नवंबर 20 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित कटघोरा मुख्य मार्ग पर एक गैरेज में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब वेल्डिंग कार्य के दौरान खड़ी एक कार अचानक आग की लपटों से घिर गई।
जानकारी के अनुसार कार के पेट्रोल टंकी में रिसाव होने के बावजूद वाहन पर वेल्डिंग का काम जारी था। वेल्डिंग की चिंगारी सीधे पेट्रोल टंकी के पास पहुंचते ही आग भड़क उठी और देखते-देखते पूरी कार धू-धू कर जलने लगी।
आग की सूचना मिलते ही सीएसईबी कम्पनी की दमकल टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी जीतू पलरिया ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि अगर थोड़ी भी देरी होती तो टंकी फटने का खतरा था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था और आसपास मौजूद लोग इसकी चपेट में आ सकते थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित